पहले पढ़ी मस्जिद में नमाज फिर की वहीं से लाखों की चोरी
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मेरठ। थाना कोतवाली क्षेत्र मेएक मस्जिद में एक युवक ने पहले नमाज अदी की फिर वहां से सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। मस्जिद से चोरी करता चाेर सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी है।
मामला पूर्वा वाली मस्जिद का है मस्जिद में एक चोर मंगलवार सुबह टोपी लगाकर पहुंचा उसने पहले मस्जिद में फज्र की नमाज अदा की, मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जब सब नमाजी मस्जिद से चले गए तो चोर ने मस्जिद में मौजूद लाखों रुपए का सामान एक थैले में भर लिया। और उसको ले गया ऐसा करते हुए मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने चोरी की जानकारी मस्जिद की कमेटी को दी। कमेटी के लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की चेयरमैन वाली गली में पूर्वा मस्जिद है।
मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद का कहना है कि चोर चोरी की घटना को पहले भी अंजाम दे चुका है। इसी के चलते मस्जिद में कैमरे लगवाए गए थे। हालांकि पुलिस कैमरों के आधार पर चोर की तलाश कर रही है और जल्द चोरी के खुलासे की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment