फुटबॉल लीग में टीमों के बीच देखने को मिला रोमांच 

 मेरठ । आईआईएमटी के मैदान  पर मंगलवार से आरंभ हुई फुटबॉल लीग में दूसरे दिन खेले गये पांच मैचोंं में रोमांच देखने को मिला कड़ाके ठंड के बावजूद खिलाड़ियों ने एक दूसरी टीम पर गोल करने के पसीने बहा दिए। 

 पहला मैच एमएफए बनाम गरूड एफसी के बीच खेला गया। जिसमें गुरूढ एफसी ने मध्यानंतर के पहले  दो गोल कर बढ़त बनायी  पहला गोल आस्तिक व दूसरा गोल सुमित ने किया। मध्यातंर के बाद एमएफए के यतेन्द्र राजपूत ने एक गोल कर बढ़त को कम किया। लेकिंन मैच के अंतिम समय तक हार को नहीं टाल सकें। दूसरा मैच एबीसीडी बनाम एमवाईएफए के बीच खेला गया। जिसमें एबीसीडी ने 2-1 से मैच् जीता। तीसरा मैच यंग यूनाईटेड बनाम जेनएक्स  के बीच खेला गया। जिसमें यंग यूनाईटेड ने 1-0 विजय प्राप्त की। चौथा मैच स्टोन स्टार बनाम अजय एक्स के बीच खेला गया। जिसमें अजय एक्स ने शानदार प्रदर्शन् करते हुए 1-0 से विजय प्राप्त की। अंतिम मैच् मेरठ स्पोर्टिंग बनाम चंदा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। पूरे मैच में रोमांच देखने को मिला। खेल के प्रथम चरण में चंदा फुटबॉल क्लब के वरूण ने गोल कर महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही। मेरठ स्पोटिर्गआनंद ने शानदार गोल करते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया। रोमांचकारी 1-.1 से बराबरी पर छूटा ।  आयोजक सचिव ललित पंत ने बताया कल पांच खेले जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts