महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक, लाखों का नुकसान

प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना घटी। यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास स्थित नागेश्वर पंडाल में लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से देखी जा सकती थीं।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी, और इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, पंडाल में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर आ गए थे, जिससे कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।पुलिस अधिकारी के अनुसार, आग से 15 टेंट प्रभावित हुए हैं। आग बुझाने में कुछ समस्याएं आईं क्योंकि वहां तक पहुंचने का रास्ता अवरुद्ध था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से काम किया और आग पर काबू पा लिया।घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में किया और राहत कार्य जारी है। महाकुंभ मेले में यह आग लगने की घटना सुरक्षा के लिहाज से सवाल खड़े करती है, लेकिन अब प्रशासन ने इसे लेकर कदम उठाने की योजना बनाई है।अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts