आईआईएमटी विवि में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
- वरिष्ठ अवर क्षेत्रीय यातायात अधिकारी राजेश कर्दम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व समझाए
- विद्यार्थियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। वरिष्ठ अवर क्षेत्रीय यातायात अधिकारी राजेश कर्दम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन है। यदि हम ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
हेड कांस्टेबल नमित मलिक और कांस्टेबल बंटी सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क मार्ग पर लगे प्रमुख यातायात संकेतों के बारे में जानकारी दी और उनके सही उपयोग को समझाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा शपथ में विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डीन एक्टिविटीज डॉ. लखविंदर सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment