कुंभ में आने वालों को मिल रही डिजिटल माध्यमों से मिल रही सुविधांए -असीम अरूण 

मेरठ पहुंचे  समाज कल्याण राज्य मंत्री 

मेरठ । शनिवार को भाजपा विधायक  प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण  मेरठ पहुंचें । असीम अरुण मेरठ में प्रेरणा बुक केंद्र व लाइब्रेरी को देखा। साथ ही छात्रों से भी बातचीत की। एन ए एस कॉलेज के पास समारोह में मुख्य अतिथि रहे।

लोकसंवाद और प्रेरणा रत्न 2025 सम्मान समारोह पीएल शर्मा स्मारक में हुआ। जिसमें मंत्री मुख्य अतिथि रहे। यहां मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हमें शिक्षा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा पर सबसे ज्यादा कार्य करना है। कहा कि इस बार के कुंभ में पर्यावरण का बहुत ध्यान रखा गया है। कुंभ में आने वालों को डिजिटल माध्यमों की सारी सुविधाएं मिल रही हैं।

इस बार लोग गूगल मैप्स का प्रयोग कर सकते हैं। कम से कम लोगों को पैदल चलना पड़ा इसके लिए भी विचार किया गया है। साथ ही बेसिक नीड्स की सारी सुविधाएं साफसुथरी मिलें इसका भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरठ में प्रेरणा बुक बैंक अच्छा काम कर रहा है। कहा कि अब सरकारी स्कूलों के हालात सुधरे हैं। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts