डीआईजी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से नाखूश नजर आए
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मेरठ। शहर की बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीआईजी और एसएससी में बेगमपुल चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी बेगमपुल चौराहे की यातायात व्यवस्था से नाखुश दिखे। इस दौरान अधिकारियों ने बेगमपुल स्थित पुलिस चौकी पर ट्रैफिक के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की।
डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ विपिन टाडा शुक्रवार को बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने ट्रैफिक बूथ पर पहुंचकर चारों ओर से संचालित होने वाले ट्रैफिक की स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान ट्रैफिक सिपाही भी इसी बूथ पर खड़े होकर ट्रैफिक का संचालन करता दिखा। अधिकारियों के आने से पहले यहां संचालित हो रहे ट्रैफिक की स्थिति बदहाल थी और अधिकारियों के जाने के बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई। इसके बाद डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस चौकी में ट्रैफिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। डीआईजी ने निर्देश दिए कि बेगमपुल पर ट्रैफिक की स्थिति में सुधार लाया जाए।
कचहरी परिसर पर चलाया चैकिंग अभियान
एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल लाईन पुलिस, डा़ॅग स्कवाड टीम व एलआईयू ने कचहरी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व वाहनों की चैकिंग की गयी। लाेगों के सामान की तलाशी भी लगी गयी। इस दौरान सीओ सिविल अभिषक तिवारी ने कचहरी परिसर में डयूटी करने वाले अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment