28 लाख रूपये की ठगी करने वाले को साइबर क्राईम टीम ने फरीदाबाद से दबोचा
मनी लाड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाकर ठगे थे रूपये
मेरठ। साइबर क्राईम की टीम ने गत माह थाना कंकरखेडा क्षेत्र के ड्रीम स्टेट में एक व्यक्ति से 28 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। क्राईम टीम गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
बतादें गत माह 9 दिसम्बर को ड्रीम सिटी निवासी सुरेश पाल के माेबाईल पर फोन आया था। जिसने मनी लाड्रिंग केस में फंसाने दबाव बना कर सुरेश के खातों से 28 लाख रूपये की ठगी थी। जिस पर सुरेश ने साइबर क्राईम थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। तभी से कई टीमें जांच में जुटी थी। टीम को जानकारी मिली कि साइबर ठगी करने वाला आरोपी हरियाणा में रह रहा हे। जिस पर टीम को वहां के लिए रवाना किया गया। टीम ने फरीदाबाद से विशाल राय निवासी संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया। टीम ने उसके पास से एप्पल का मोबाईल बरामद किया।
आरोपी विशाल राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपना एक खाता फैडरल बैक में ऑनलाइन खुलवाया था और अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते मांगे और मैने अपना खाता दे दिया फिर अपने दोस्तों के खाते दिये। अखिल से व्हाटसऐप पर हुई बातचीत उसके फोन में मौजूद है । मुझे तो पैसे आने पर कमीशन मिलती थी अभियुक्त द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए गैंग बनाकर अपने नेटर्वक को अन्य राज्य में फैलाकर संगठित आर्थिक अपराध किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment