मेरठ की शिवानी शर्मा का हाकी इंडिया लीग के साथ करार
मेरठ। मेरठ निवासी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायर शिवानी शर्मा का उड़ीसा में आयोजित महिला हॉकी प्रीमियम लीग के लिए हाकी इंडिया के साथ करार हुआ है।
हाकी इंडिया लीग राउरकेला उड़ीसा में 12 जनवरी से आयोजित हो रही है। एशिया हाकी कप में अंपायरिंग करने के बाद शिवानी शर्मा शुक्रवार को एन ए एस कालिज हाकी मैदान पर पहुंची। हाकी मैदान पर कोच प्रदीप चिन्योटी, राष्ट्रीय हॉकी अंपायर प्रभा ठाकुर एंव रजनीश कौशल सहित सभी खिलाड़ियों ने शिवानी शर्मा का स्वागत किया एवं हाकी इंडिया लीग के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिवानी शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए तथा खिलाड़ियों को आधुनिक हाकी की बारीकियां सिखाई।
No comments:
Post a Comment