सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण का काउंट डाऊन शुरू
अप्रैल में होगी कार्रवाई के डर से दुकानदारों ने समेटना शुरू किया सामान
मेरठ। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेरठ के शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण का काउंट डाउन आरंभ हो गया है अप्रैल माह में आवास विकास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। इससे पूर्व दुकानदारों ने दुकानों से सामान को समेटना आरंभ कर दिया गया है । व्यापारी भी ध्वस्तीकरण न हो इसके लिए हाथ पांव मार रहे है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई रास्ता मिलता नजर नहीं आ रहा है।
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल मार्केट को ध्वस्तीरकण का आदेश दिसम्बर माह पारित किया था आदेश के अनुसार मार्च में तीन माह का परियड समाप्त हो जाएगा। इसके दो सप्ताह बाद आवास विकास परिषद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। दुकानदारों को बकायदा आवास विकास की ओर से नोटिस भेजे जा चुके है। कुछ दुकानों पर नोटिस का चस्पा कर भी दिया है। जिन व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं उनसे तीन माह के अंदर-अंदर अपनी-अपनी दुकान खाली करने को फिर से कह दिया गया है। एक बार फिर व्यापारियों की चिंताएं बढ़ गई है। कॉम्प्लेक्स के कुछ व्यापारियों ने तो अब धीरे-धीरे अपना सामान समेटना भी शुरू कर दिया है। उधर दूसरी ओर आवास विकास के अधिकारियों ने कुछ दुकानदारों से उनकी दुकानों अथवा शोरूम के बैनामों की कॉपियां भी मांगी। इनमें से कुछ व्यापारियों ने बैनामो की कॉपियां कार्यालय में जमा कर दी हैं।
No comments:
Post a Comment