टीबी  को देश से जन सहभागिता से समाप्त किया जा सकता है - प्रोफेसर बिंदू 

 विवि में महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 



 टीबी को देश से समाप्त करने के लिए जन सहयोग जरूरी-प्रोफेसर बिंदू 

 विवि में चलाया गया टीबी के प्रति जागरूकता अभियान 

मेरठ। इस साल की समाप्ति तक देश से टीबी को समाप्त करने के मिशन के तहत टीबी जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। सोमवार को विवि में मिशन शक्ति के तहत टीबी को लेकर जागरूकत अभियान चलाया गया गया। जिसमें प्रोफेसर बिंदू ने कहा किसी भी अभियान को सफलतापूर्वक तभी चलाया जा सकता है जब जन सहयोग मिले। 

 विवि के महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बताया जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय के निर्देशन में जनपद में टीबी जागरूक्ता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मकसद टीबी रोगियों की मृत्यु दर को कम करना , टीबी के नए रोगी न बनने देना आदि है । हम सबको मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी का टीबी मुक्त भारत लक्ष्य 2025 को प्राप्त करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना होगा l

मिशन शक्ति की संयोजिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम  किए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जा रही हैं जैसे प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर पंचायती राज के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़ा गाड़ी में टीवी के प्रचार की ऑडियो चलाई जा रही हैं विभिन्न स्थानों पर टीबी स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं प्रत्येक विभागों में टीबी जागरूकता कार्यक्रम व टीबी की शपथ दिलाई जा रही है। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने बताया कि  एसपी ट्रैफिक  से मिलकर प्रत्येक चौराहों पर टीबी प्रचार हेतु रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड आदि पर टीबी प्रचार की ऑडियो चलवाई जा रही हैं ।स्कूल कॉलेज मदरसे आदि में भी जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं ।सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक त्योहारों पर भी सभी समुदाय के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है वह जागरूक किया जा रहा है कि टीबी बीमारी को हमें अपने देश से जड़ से खत्म करना होगा और टीबी की जिसमें टीबी के लक्षण टीबी की जांच टीबी का उपचार टीबी के मरीजों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जैसे निक्षय पोषण योजना के माध्यम से टीबी रोगी के खाते में हजार रुपए प्रतिमाह इलाज के दौरान दिए जाते हैं यह भी बताया कि एक्स-रे माइक्रोस्कोपी सीबी नोट की सुविधा भारत सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त है प्रत्येक सीएचसी पीएचसी पर जाकर जांच कराई जा सकती है ।

  विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद बंसल  ने बताया कि विश्विद्यालय में 27 से 31 जनवरी तक 5 दिवसीय सघन टीवी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जांच ओर इलाज मुफ्त किया जाएगा । अंत में विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक शर रमेश चंद्र ने टीवी से लड़ने तथा इस अभियान से जुड़ने की शपथ दिलाई l

यूनिवर्सिटी की कुलपति ने इसे अभियान की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।   विश्वविधालय के शिक्षक , विद्यार्थी , कर्मचारी ,राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की तरफ से टीबी यूनिट एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से एमओ टी सी डॉक्टर विजय प्रताप सिंह व स्टाफ अमितुर  रहीम खान व श्री नफीस जी वह प्लान इंडिया , मोहम्मद इरफान अली मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts