ट्रैफिक पुलिस को मिले हेलमेट, बैरियर
पुलिस लाइन में यातायात माह के तहत हुआ आयोजन
मेरठ।मेरठ यातायात पुलिस को सर्द मौसम में बचाव के लिए हेलमेट और बैरियर मिले हैं। सोमवार को आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। यहां आईआईएफएल कंपनी की ओर से यातायात पुलिस को 150 हेलमेट और 100 बैरियर प्रदान किए गए। वहीं इस अवसर पर यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।
एसपी यातायात राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से 1 जनवरी से जनवरी अंत तक यातायात माह की शुरूआत की गई है। यातायात पुलिस मेरठ को 150 हेलमेट और 100 बैरियर आईआईएफएल की तरफ से दिए गए हैं।निदेशक कर्नल शुक्ला की ओर से यह इनिशिएटिव लिया गया है। इससे यातायात पुलिस को काम करने में काफी आसानी होगी। जनता को हम लगातार अवेयर कर रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट लगाने के लिए कहा गया है। बिना हेलमेट पुलिस भी दोपहिया वाहन ने चलाएं।
5 ई का करें पालन
पुलिसकर्मियों को 5 ई के बारे में बताया गया। जिसमें एजुकेशन,इंजीनियरिंग, एनवायरमेंट, इमरजेंसी गेयर, इंफोर्समेंट की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरण किया गया। सभी से कहा गया कि बिना हेलमेट लगाए पुलिसकर्मी भी वाहन न चलाएं अन्यथा उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment