एनसीसी के ऑफिरस विजयपाल सांवरिया वंदे अवार्ड के चयनित
मेरठ।छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया का चयन वंदे मातरम अवार्ड के लिए हुआ है। यह अवार्ड अनुराग्यम संस्था नई दिल्ली के संस्थापक सचिन चतुर्वेदी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।
उक्त जानकारी अनुराग्यम संस्था की नेशनल कन्वीनर दीपाली जैन ने दी। अनुरागम संस्था नई दिल्ली के द्वारा पूरे भारत में कला साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को यह अवार्ड प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है। विजयपाल सांवरिया सीएबी इंटर कॉलेज में राजभाषा हिंदी प्रवक्ता और एनसीसी ऑफिसर के साथ-साथ प्रसिद्ध राजस्थानी लोकनर्तक भी है। विजयपाल सांवरिया मूल रूप से माँचल अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं और वहां के प्रसिद्ध लोक नृत्य घूमर और कालबेलिया में उनको महारत हासिल है। राजस्थान के एक छोटे से गांव माँचल से निकलकर अपनी इस कला का प्रदर्शन वे स्थानीय और राष्ट्रीय मंचों पर लगातार करते रहते है और राजस्थान की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए अनुरागम संस्था ने उनको इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि से उनका पूरा गांव माँचल, विद्यालय परिवार और 72 यूपी बटालियन एनसीसी में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव और 72 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित करी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment