26 जनवरी से हनुमंत कथा  की बहेगी भक्ति धारा

 मेरठ ।नागा बाबा ट्रस्ट सूरज कुंड रोड पर 26जनवरी से कथा वाचक अरविंद भाई ओझा के श्रीमुख से हनुमंत कथा का आयोजन श्री हनूमन्त कथा सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।

26जनवरी की प्रातः 11बजे सरस्वती मंदिर सूरज कुंड से लाल , पीले वस्त्रों में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा होगी जो कि विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल नागा बाबा ट्रस्ट सूरज कुंड रोड पर पहुंचेगी।27जनवरी से 31जनवरी तक प्रति दिन2बजे से 5बजे तक कथा उसके बाद  5.30पर नित्य आरती होगी ।1फरवरी 2025दिन शनिवार सुबह 10 बजे पूर्ण हवन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण होगा । ट्रस्ट कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष संजीव अग्रवाल मंत्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष संजीव गर्ग राजगोपाल कात्यायन राधा मोहन पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता रोहित वर्मा गौरव सिंघल व मीडिया प्रमुख आलोक सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts