लखनऊ में विधानसभा के बाहर सुसाइड करने पहुंचे पति-पत्नी
लखनऊ। लखनऊ में विधानसभा के बाहर पति-पत्नी ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। उनके पास 5 लीटर पेट्रोल से भरी पिपिया थी। इसे उन्होंने अपने ऊपर डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया। आत्मदाह करने आए युवक का नाम राजकमल है। वह थाना निगोहां क्षेत्र का रहने वाला है।
विधानसभा के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए परिवार को रोका और उनकी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने पति-पत्नी और उनके बच्चों को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी ने कहा- हमको मर जाने दो साहब। हम बहुत दुखी और परेशान हैं। हालांकि, उनकी परेशानी और आत्मदाह के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद विधानसभा के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment