जूनियर छात्रों की रैगिंग करना पड़ा तीन छात्रों को भारी 

छात्रावास से निष्कासन के साथ तीनों को कुलानुशासक ने जारी किया नोटिस 

प्रयागराज,एजेंसी।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से डायमंड जुबली हॉस्टल के तीन छात्रों को छात्रावास से निष्कासित करने के साथ ही उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया  है।तीनों छात्रों के खिलाफ हॉस्टल के ही छात्र की तरफ से रैगिंग की लिखित शिकायत के बाद कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह की तरफ से कार्रवाई की गई है। छात्रों से लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कुलानुशासक कार्यालय के साथ ही एंटी रैगिंग पोर्टल पर दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार छात्र आकाश मिश्रा, , विधि द्वितीय वर्ष, अच्युत त्रिपाठी पुत्र बृजेश कुमार त्रिपाठी, एमए द्वितीय वर्ष।कुलदीप सिंह , एमकॉम द्वितीय वर्ष के खिलाफ नव प्रवेशी छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही इंट्रो के नाम पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। जांच के बाद सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद कुलानुशासक की तरफ से आरोपित छात्रों के हास्टल से निष्कासन का आदेश जारी किया गया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आरोपित छात्रों को अपने पिता या अभिभावक ( परिचय पत्र के साथ) 16 जनवरी को दोपहर तीन से चार बजे के बीच कुलानुशासक कार्यालय में उपस्थित होना है।इसके साथ ही उनको लिखित रूप से नोटिस का जवाब देना है कि उनके कृत्य के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से क्यों ना उनकी डिग्री निरस्त कर दी जाए। साथ ही यूनिवर्सिटी में उनका प्रवेश भी निरस्त कर दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts