महाकुंभ कैंप से 15दिन से वीजा समाप्त हो चुके रूसी नागरिक को पकड़ा
दूतावास को जानकारी देने के बाद दिल्ली भेजा
प्रयागराज,एजेंसी । महाकुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा अब सख्त कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। जांच के दौरान एक विदेशी को पकड़ा गया। जो महाकुंभ मेला क्षेत्र में करीब 15 दिन से अवैध रूप से रह रहा था। इस विदेशी नागरिक की वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद भी वह कैंप ठहरा हुआ था। सेक्टर 15 स्थित रेनबो कैंप से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मास्को निवासी आंद्रे पापकॉफ नाम के इस विदेशी नागरिक के बारे में पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाई है। हालांकि लंबी पूछताछ के बाद मास्को के रहने वाले इस विदेशी नागरिक को दिल्ली ले जाया गया। एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा दूतावास को जानकारी भेजी गई है। इसके बाद उसको वापस भेजा जाएगा।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में भारतीय जागरूक परिषद के प्रमुख पंडित हरीश गौतम की ओर से रेनबो कैंप बसाया गया है। करीब 15 दिसंबर को वहां आंद्रे पापकॉफ पहुंचा। वह कैंप में ठहर गया। यह विदेशी नागरिक बेरोकटोक पूरे मेला क्षेत्र में घूमता रहा।विदेशियों के वैरिफिकेशन में जुटी पुलिस को इस विदेशी नागरिक की भनक तक नहीं लगी। आंदे के पकड़े जाने के बाद आईबी अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की। उसके पास वीजा, पासपोर्ट था लेकिन वीजा की डेट खत्म हो चुकी थी।
इसके बाद भी वह मेला क्षेत्र में क्यों घूमता रहा इस बारे में वह साफ जवाब नहीं दे सका। पुलिस आंद्रे को अभिरक्षा में लेकर कार से दिल्ली गई। पुलिस ने ही उसकी फ्लाइट का टिकट कराया है। उसे दिल्ली से रूस भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment