डीएम ने हापुड़ रोड निर्माण व अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों संग की बैठक 

मेरठ।शुक्रवार को  एनआईसी में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा मेरठ हापुड रोड के अतिक्रमण, सडकों के निर्माण/मरम्मत से संबंधित विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई।

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, एमडीए, लोक निर्माण, जिला पंचायत, गन्ना, सिंचाई विभाग के अधिकारियो से उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली सडको की संख्या व लम्बाई की जानकारी प्राप्त करते हुये उन्हें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त अधिकारियो के लिए सडको को गड्ढा मुक्त करने की समयसीमा निर्धारित की तथा अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट को समयसीमा के पश्चात् उक्त सडको का निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को सड़क चौडीकरण के अंतर्गत शेष अतिक्रमण को हटाने, पोल शिफ्ट, लाईन शिफ्ट, ट्रांसफार्मर शिफ्ट तथा पेडो को कटवाने के निर्देश दिये गये। उन्होने ट्रांसफार्मर/पोल शिफ्ट करने में आ रही समस्याओ का संबंधित व्यक्तियो से वार्ता कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सडक गड्ढा मुक्ति हेतु गंभीरता से कार्य करें तथा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts