प्रयागराज: महाकुंभ हादसा

हादसे मे मरने वालों की संख्या 30 से बढ़कर 49 हुई 

 महाकुंभ प्रशासन ने जारी की 24  लोगों की तस्वीरे 

  महाकुंभ नगर ,एजेंसी। प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। महाकुंभ प्रशासन ने 24 अज्ञात मृतकों की तस्वीर जारी की है। हादसे में इन 24 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।  मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी। सरकार ने यह जानकारी दी थी. मगर इसमें मरने वाले 25 लोगों की पहचान हुई और पांच की पहचान नहीं हो पाई है।

महाकुंभ प्रशासन ने बताया था है कि हादसा केवल संगम नोज पर हुआ, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई।मगर दावा किया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन एक भगदड़ झूंसी में भी मची थी, जिसका खुलासा वहां के चश्मदीदों ने कैमरे पर किया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन सुबह करीब 4 बजे झूंसी के सेक्टर-21 में भी भगदड़ मची थी।यहां भी हादसा हुआ था।

24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर

दावा किया जा रहा है कि झूंसी में हुई भगदड़ में करीब 24 लोगों की मौत हुई है, जिसके पोस्टर प्रयागराज पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के जरिए मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।मौत के आंकड़ों को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। प्रशासन ने मौत के जितने आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं क्या उतने ही मरे हैं या इसकी संख्या उससे कहीं और ज्यादा है।

संगम नोज पर 30 श्रद्धालुओं की मौत

मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुए हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 लोग घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद 24 घायलों को उनके परिजन घर लेकर चले गए, जबकि 36 का इलाज अस्पताल में चल रहा है।वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया। साथ ही हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए।

गठित जांच टीम ने जांच पड़ताल शुरु की 

महाकुंभ भगदड़ के बाद गठित जांच टीम ने प्रयागराज पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण के किया।टीम  रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी जांच कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts