बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में मुख्य किरदार निभाएंगी दीक्षा धामी
मुंबई। नए साल की शुरुआत के साथ, शेमारू उमंग अपने दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन'। हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो ने दर्शकों को चैना से परिचित कराया, जो एक जिंदादिल और चतुर लड़की है। इस किरदार को प्रतिभाशाली अभिनेत्री दीक्षा धामी निभा रही हैं।
राजस्थान की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी में परिवार, परंपराओं और सत्ता संघर्ष का ताना-बाना बुना गया है। स्मार्ट और दिल की साफ लड़की चैना, गाँव की रहने वाली है, जो जीवन की चुनौतियों का सामना अपनी बुद्धिमानी और अनोखे अंदाज़ से करती है। लेकिन, उसकी दुनिया तब बदल जाती है, जब हालात उसे गाँव की गलियों से एक भव्य हवेली तक ले आते हैं।
प्रोमो में एक रोमांचक मोड़ देखने को मिलता है, जहाँ चैना की घमंडी जेठानी, जिसे इशिता गांगुली निभा रही हैं, यह मानती है कि परिवार की विरासत पर पहला अधिकार उसका है। लेकिन सभी तब चौक जाते हैं, जब हवेली की चाबियाँ चैना को सौंप दी जाती हैं।
यह निर्णय सभी को हैरान कर देता है और यह सवाल उठता है कि आखिर चैना को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए क्यों चुना गया? अभिनेत्री दीक्षा धामी अपने नए किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसे लेकर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, "हर कहानी की बुनियाद उसके किरदारों में होती है और इस शो की सबसे खास बात है उसके किरदारों की गहराई और दिल को छू लेने वाली कहानी। मेरा किरदार चैना सिर्फ एक साधारण पात्र नहीं है, बल्कि वह एक मजबूत और जिंदादिल लड़की है, जिसकी कहानी उसे प्रेरणादायक बनाती है। यह किरदार वाकई में बहुत दिलचस्प और आकर्षक है।"
देखिए शो इस 27 जनवरी से सिर्फ शेमारू उमंग पर।
No comments:
Post a Comment