शाहिद कपूर से सीखा जिंदगी को आसान बनानाः पूजा हेगड़े

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने शाहिद कपूर को एक अच्छा अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छा थेरेपिस्ट भी बताया है। राजधानी दिल्ली में फि़ल्म देवा के प्रोमोशन के लिए शाहिद कपूर के साथ पहुंची पूजा हेगड़े ने प्रेस वार्ता में इस फि़ल्म के सेट के बारे में बात करते हुए शाहिद को एक अच्छा पार्टनर बताया।

 पूजा हेगड़े ने कहा कि मैं बहुत ज़्यादा चीज़ों के बारे में सोचती हूं और शाहिद के जैसा एक अच्छा पार्टनर मिलना एक सुकून जैसा है, क्योंकि जब भी मैं फि़ल्म देवा की शूटिंग के दौरान ज़्यादा सोचती थी या परेशान होती थी, तो शाहिद मुझे चीज़ों के बारे में समझाते थे, जिंदगी में चीज़ों को कैसे आसान बनाना है ये मैंने शाहिद से सीखा है। शाहिद जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे थेरेपिस्ट भी हैं।

पूजा हेगड़े ने इस फि़ल्म के लिए हां कहने की वजह बताते हए कहा कि कभी-कभी मैं फि़ल्म की कहानी को देख कर उसमें काम करने के लिए हां कहती हूँ, कभी फि़ल्म के निर्देशक को देख कर हां कहती हूं, लेकिन देवा के लिए मैंने हां इसलिए कहा क्योंकि मुझे इस फि़ल्म में मुझे मेरा किरदार पसंद आया। मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। फि़ल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts