बारात में बवाल का वीडियो वायरल:सरधना में दो पक्षों में हुई मारपीट

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदगी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक बारात का है। बारात के बीच अचानक लाठी, डंडे चलने लगते हैं और भगदड़ मच जाती है।लोगों का आरोप है कि गांव में प्रजापति समाज के एक युवक की बारात जा रही थी।

जिसे अन्य जाति के लोगों ने रोका और मारपीट कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि एक घर में खुशी और एक घर में मौत के कारण गमी थी। जिसके कारण दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट हुई। फिलहाल माहौल शांत है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसे यूजर्स सरधना कालंदी गांव का बता रहे हैं। वीडियो बारात का है। जिसमें अचानक लाठी, डंडे चलते और भगदड़ दिख रही है। लोगों का आरोप है कि गांव में प्रजापित समाज के युवक की बारात को दूसरी जाति के लोगों ने रुकवाया और बारात निकालने पर आपत्ति जताई।

पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि थाना सरधना के कालिंदी गांव में एक पक्ष के घर में शादी थी, जबकि गांव के ही दूसरे पक्ष के घर में एक मृत्यु हो गई थी। एक ही गांव के दो परिवारों में खुशी और गम का माहौल था। जिसके कारण कुछ कहासुनी हो गई और मारपीट भी हुई थी। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा लिखा गया था। इसमें चार्जशीट लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts