राज्यसभा सांसद विजय साई रेडडी ने लिया राजनीति से संन्यास
शनिवार को राज्यसभा की सदस्यता छोड़ेंगे
अमरावती,एजेंसी। वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने राजनीति से संन्यास का एलान किया है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा वो राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और 25 जनवरी 2025 को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया कि वो किसी राजनीतिक दल नहीं जुड़ने वाले हैं। वी. विजयसाई रेड्डी वर्तमान में आंध्र प्रदेश से पार्टी के राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वी. विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह 25 जनवरी को अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं और राजनीति भी छोड़ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रहा हूं। मैं कल (जनवरी) 25 तारीख को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। मैं किसी पद, लाभ या पैसे की उम्मीद में इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। यह फैसला पूरी तरह से मेरा निजी है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। किसी ने मुझे प्रभावित नहीं किया।'
No comments:
Post a Comment