रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने किया टीबी के प्रति जागरूक

मेरठ। स्मार्ट संस्था के सहयोग से रेडियो आईआईएमटी 90.4 पर चल रहे 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने यूपीएचसी कंकरखेड़ा का दौरा किया।

 रेडियो आईआईएमटी टीम ने इस दौरान यूपीएचसी कंकरखेड़ा की टीम के साथ मिलकर करकड़खेड़ा स्थित मालिक इंटर कॉलेज में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों को  टीबी के लक्षण, इलाज प्रक्रिया और टीबी रोगियों को मिलने वाली बाकी सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया गया। साथ ही छात्रों को टीबी को हराने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मालिक स्कूल के प्रबंधन, यूपीएचसी कंकरखेड़ा के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ नवीन कुमार, एसटीएस अनुज कौशिक, एसटीएलएस शक्ति सिंह, टीबी एचवी विनीत कुमार, लैब टेक्निशियन धीरेन्द्र राय,और रेडियो से एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, साहिबा,आदेश, आशीष और समस्त छात्रों का विशेष योगदान रहा। रेडियो डायरेक्टर डॉक्टर सुगंधा ने बताया की यह विशेष जागरूकता अभियान मार्च टीबी दिवस तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts