एसएसपी ने कई थानेदार और 8 चौकी प्रभारी में किया बदलाव 

मेरठ।मेरठ के एससएपी डॉ.विपिन ताडा ने बुधवार रात महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। कई थानेदारों और 8 चौकी प्रभारियों को बदल दिया है। एसएसपी ने देर रात लिस्ट जारी की है।

इसमें पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुनेश सिंह शिकायत प्रकोष्ठ भेजे गए हैं।उनकी जगह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी अखिलेश गौर को पल्लवपुरम प्रभारी बनाया है। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजीव कुमार हटाए गए उनकी जगह इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को भेजा गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में इंस्पेक्टर अतुल कुमार भेजे गए हैं।सिवाल खास चौकी पर तैनात विपिन कुमार को चौकी प्रभारी मेडिकल कैपंस बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात हरिओम सिंह को थाना साइबर भेजा गयाहै। थाना सिविल लाइन में तैनात देवेन्द्र कुमार को जेल चुंगी चौकी प्रभारी बनाया गया है। टीपी  नगर में तैनात अजय प्रताप को चौकी प्रभारी फफूंडा बनाया गया है। लाइन में तैनात कृष्ण कुमार को चौकी प्रभारी फलावदा , चौकी प्रभारी पूठ नरेश कुमार को चौकी प्रभारी सिवाल खास, योगीपुरम चौकी प्रभारी हरिओम गौतम को चौकी प्रभारी पूठ , गंगानगर थाने में तैनात मुनेश बाबू को सर्विलांस सैल में भेजा गया है। लाइन में तैनात पुष्पेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी योगीपुरम बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts