10 फरवरी से मेरठ पीएसी छठी वाहिनी में होगी दौड़
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए प्रदेश में बनाए गए हैं 12 सेंटर
मेरठ।यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती में दौड़ की प्रक्रिया को लेकर प्रदेश में 12 सेंटर बनाए गए हैं। मेरठ में 10 फरवरी से पीएससी छठी वाहिनी में अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। यहां पर जिलों के अभ्यर्थी प्रक्रिया में शामिल होंगे। दौड़ प्रक्रिया में किसी तरह की कोई खामी न हो इसको लेकर एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 26 दिसंबर से प्रमाण पत्रों का वैरिफिकेशन और नाप-जोख शुरू हुई थी। इसके लिए पुलिस लाइन में तीन सेंटर बनाए गए थे। ई-केवाईसी और बायोमैट्रिक से सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक जांच की गई।अब पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएएगी। पूरे यूपी में इसके लिए 12 सेंटर बनाए गए हैं। मेरठ में 10 फरवरी से पीएसी छठी वाहिनी में दौड़ होगी। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 36 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी।सिपाही भर्ती पूरी होने के बाद किस ट्रेनिंग सेंटर में कितने अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी, इसकी भी शेडयूल आ गया है। मेरठ पीटीएस सेंटर में 800 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी।
No comments:
Post a Comment