बस लूट के मामले मे ं8 साल से फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मेरठ एसटीफ ने दबोचा
मेरठ। पिछले आठ साल से बसलूट के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को मेरठ एसटीएफ ने संभल के एक रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पकड़े गये बदमाश से एसटीएफ पूछताछ करने में जुटी है।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2016 में बहजोई में बस में लूट की घटना को अंजाम दिया था। सरफराज बेहद शातिर अपराधी है। वह पुलिस को 8 साल से चकमा दे रहा था। दिल्ली में भी जानलेवा हमले के मामले में वह वांटेड चल रहा था। बताया कि शनिवार को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, प्रदीप धनकड़, आकाशदीप और रोमिश तोमर की टीम सम्भल में थी। एसटीएफ टीम बहजोई रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांटेड अपराधी सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन निवासी पहलवान कालोनी मस्जिद के पास हुमांयूनगर थाना लिसाड़ी गेट संभल रोड रेलवे क्रासिंग के पास है। टीम ने उसे माैके से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनाओं को अंजाम देने के बाद सरफराज पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नाम बदलकर रह रहा था। पहले यह साथियों के साथ मिलकर दुकानों के तोड़कर चोरी करता था।इसके बाद उसने लिसाड़ी गेट के इमरान एवं गुलफाम निवासी घोसीपुर से चोरी के चार पहिया वाहनों को डेढ़ लाख रुपये में खरीदकर उनको पटना बिहार में लवली नामक महिला को ढाई लाख रुपये में बेच देता था।29 मार्च 2016 को सरफराज ने साथी इमरान काना औैर फरमान निवासी खोडा गाजियाबाद के साथ मिलकर थाना बहजोई क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों की बस को ओवरटेक कर यात्रियों से जेवरात व नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 08 अक्टूबर 2024 को उसने अपने साथियों के साथ थाना भारत नगर नई दिल्ली पुलिस पर फायरिंग की थी। इन सभी वारदात में वह फरार चल रहा था। आरोपी पर 18 मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment