72 घंटे होगा खैरनगर का नाला होगा साफ-नगर आयुक्त
नगर आयुक्त दिया दवा व्यापारियों को आश्वासन
दोपहर बाद दवा व्यापारी में खोल प्रतिष्ठान
मेरठ। शुक्रवार को खैरनगर के दवा व्यापारी जल भराव के चलते हड़ताल पर बैठ गए। उनकी मांग थी जब तक नल की सफाई नहीं की जाती तब तक उनके हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। अधिकारियों को दवा व्यापारियों की हड़ताल की जानकारी मिलने पर आनन फानन में नगरी सौरव गंगवार, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, ओपन नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दवा व्यापारियों से बातचीत की।
दवा व्यापारियों का कहना था की उन्हें व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है सड़क पर नालियों का पानी आने के कारण ग्राहक वहां आने से कतरा रहे हैं। जिस पर नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने दवा व्यापारियों को 72 घंटे के अंदर नाला सफाई का आश्वासन दिया। वहीं मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने खैर नगर बाजार को आदर्श बाजार बनाने का आश्वासन दिया। तब जाकर दवा व्यापारियों ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया।
बतादे खैरनगर बाजार में कुल 700 दवा दुकानों के अलावा 300 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, जहां से प्रतिदिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के महामंत्री रजनीश कौशल के अनुसार नगर निगम से मात्र 200 मीटर दूर स्थित इस की स्थिति दयनीय है। टूटी सड़कें, जलभराव, अपर्याप्त जल निकासी और सफाई की समस्यायों को परेशान कर रही है। बाजार में पेयजल आपूर्ति और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं। पहले ही ऑनलाइन व्यापार और अस्पतालों में इन-हाउस फार्मेसी के कारण व्यवसाय हुआ है, अब बुनियादी सुविधाओं की कमी ने स्थिति और बिगाड़ दी है। उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व विकास हुई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे। अब अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। देखते हैं अधिकारी क्या आदेश पर क्या अम्ल होता है। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment