छात्रा अनन्या ने 68 वी नेशनल स्कूलगेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण एवं रजत पदक
मेरठ। एसजीएफआई द्वारा आयोजित 68वी नेशनल स्कूल गेम्स, शूटिंग 2024-25 अंडर 14- 19 गर्ल्स प्रतियोगिता में के एल इंटरनेशनल स्कूल की की शूटर अनन्या ने ‘‘पीप साइड एयर राइफल‘‘ श्रेणी के अंतर्गत टीम सीबीएसई में ‘‘स्वर्ण पदक‘‘ तथा एकल प्रदर्शन में ‘‘रजत पदक’’ जीतकर, अपनी प्रतिभा से लाेहा मनवाते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।अनन्या की इस शानदार जीत पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment