शादी के 29 साल बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

घरेलू हिंसा पीड़िता बोलीं- पति ने धोखे से दूसरी शादी की, दहेज मांगता है

लखनऊ, एजेंसी।लखनऊ के महिगवां थाने में एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे।

अमेठी जिले के तिलोई ब्लॉक की रहने वाली रंजना द्विवेदी ने बताया कि उनकी शादी 25 मई 1994 को अजय द्विवेदी से हुई थी। शादी में उनके पिता ने साढ़े आठ लाख रुपए खर्च किए थे।पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। उनके माता-पिता ने समय-समय पर ढाई लाख रुपए भी दिए। 2001 में उनकी एक बेटी का जन्म हुआ। 2010 में पीड़िता के पिता के देहांत के बाद वह अपनी बेटी के साथ मायके चली गईं, लेकिन पति उन्हें वापस ससुराल नहीं ले गए।मामला और गंभीर तब हो गया जब पति ने लक्ष्मी नाम की एक महिला से दूसरी शादी करने की बात कही। पीड़िता के अनुसार, उनकी बेटी की शादी के लिए जब वह 2020 में ससुराल गईं, तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।बाद में पता चला कि पति ने लक्ष्मी को परिवार रजिस्टर में अवैध रूप से पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया है। पीड़िता ने अपने पति को दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए अपनी सुरक्षा की चिंता जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts