ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों का जलवा 

 भारतीय व विदेशी कंपनियां ने वाहनों को किया पेश 

नयी दिल्ली ,एजेंसी।  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जनता का जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। जहां विनफास्ट और बीवाईडी जैसी विदेशी कंपनियों ने नए मॉडल पेश किए, वहीं हुंदई मोटर और टीवीएस मोटर ने मिलकर लास्ट माइल कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोडक्ट पेश किए हैं।

 दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। कई कंपनियों ने नए मॉडल पेश किए हैं। वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने अपनी कारें पहली बार भारत में पेश की हैं। वहीं, बीवाईडी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी भी अनवील की है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई पावरफुल एसयूवी मैजेस्टर पेश की। वेव मोबिलिटी ने सोलर पावर्ड मिनी कार लॉन्च की। वहीं, जेबीएम ने इलेक्ट्रिक बसें पेश कीं। हुंडई और टीवीएस मिलकर नए ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं और इसकी उन्होंने झलक भी दिखाई।

बता दें कि वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वीएफ 7 (VF 7) और वीएफ 9 (VF 6) अनवील कीं। कंपनी का कहना है कि ये गाड़ियां इस साल के अंत तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। ये विनफास्ट की भारत में पहली गाड़ियां होंगी। कंपनी भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों को पश्चिम एशिया और अफ्रीका में बेचना चाहती है।



बीवाईडी सीलॉयन 7 की बुकिंग शुरू

चीन की पॉपुलर ईवी कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सीलॉयन 7 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अनवील की और उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी। कंपनी ने सीलॉयन 6, बीवाईडी सुपर प्लग-इन हाइब्रिड ईवी और यांगवांग U8 भी दिखाई।

  जेबीएम की नई इलेक्ट्रिक बसें

ऑटो एक्सपो 2025 में जेबीएम ने 4 नई इलेक्ट्रिक बसें पेश कीं। इनमें लग्जरी कोच गैलेक्सी, इंटरसिटी बस एक्सप्रेस, लो फ्लोर इलेक्ट्रिक मेडिकल मोबाइल यूनिट ई-मेडीलाइफ और ई-स्काईलाइफ शामिल हैं।

हुंडई और टीवीएस ला रहे हैं नए प्रोडक्ट

हुंडई मोटर कंपनी ने टीवीएस मोटर कंपनी के साथ मिलकर भारत के लिए नए ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन बनाने की घोषणा की। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक समझौता नहीं हुआ है। हुंडई ने एक कॉन्सेप्ट मॉडल भी दिखाया। यह मॉडल लोगों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी का बड़ा जरिया बनेगा।

एका और वेब के धांसू प्रोडक्ट

इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में EKA मोबिलिटी ने एक इलेक्ट्रिक ट्रक और 6 सीटों वाला पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीइकल दिखाया। वहीं, वेव मोबिलिटी ने सोलर पावर से चलने वाली मिनी कार ईवा लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये है। यह तीन सीटों वाली कार तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts