बिजनौर में दो बसों की टक्कर, 18 यात्री घायल
बाइक सवार को बचाने में हादसा, आगे वाली रोडवेज ने लगा दिए थे ब्रेक
बिजनौर।बिजनौर में अफजलगढ़ इलाके में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो रोडवेज बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया।
घटना के बारे में हल्द्वानी डिपो के बस चालक संजीव शर्मा ने बताया कि उनकी बस एक अन्य रोडवेज बस के पीछे जा रही थी। जैसे ही वे अफजलगढ़ जसपुर तिराहे के पास पहुंचे, तभी सामने आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आगे वाली बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके परिणामस्वरूप दोनों बसों की भिड़ंत हो गई। अचानक ब्रेक लगने से बस में बैठे यात्री घबराकर चिल्लाने लगे, और एक बड़ा हादसा हो गया।
घायलों में हल्द्वानी से दीवान सिंह, दुर्गा देवी, कोटद्वार की बबिता, जसपुर से संध्या, राजू, विष्णु और हल्द्वानी के किशोर सिंह समेत करीब 18 लोग शामिल हैं। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को अफजलगढ़ धामपुर मार्ग स्थित सीएचसी के पास रोक लिया और सभी घायलों को इलाज के लिए वहां पहुंचाया। यह हादसा स्थानीय प्रशासन की ओर से बसों की सुरक्षा और मार्ग पर अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाता है। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment