परीक्षितगढ़ के मुबारकपुर में तेंदूए का रेस्क्यू किया 

मेरठ। शुक्रवार को किला परीक्षितगढ़ के मुबारकपुर गांव में  उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत में तेंदूए  के फंसे होने की सूचना दी। जिस पर वन विभाग दो रेस्क्यू टीमों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेत‍‍ृत्व में रेस्क्यू कर तेंदए को पकड़ लिया। 

 शुक्रवार को ग्रामीणों ने खेत में फंसे हुए तेंदूए को देखा तो ग्रामीण डर गये। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदूए के बारे  में जानकारी दी। जिस पर आरएफओ राजेश कुमार ने तत्काल दो टीमों का गठन किया। वन अधिकारी  रविकांत व खुशबू उपाध्याय के नेतृत्व में टीमों को रवाना किया गया। टीमों ने वहां पर पहुंचकर ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए तेंदूए को पकड‍़ने के लिए पिंजरा मंगाया । जिसे खेत में ले जाया गया। टीमों ने योजना बना कर तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। तेंदएू को पिंजरे में डालकर उसे भेज दिया गया।  डीएफओ राजेश कुमार ने बताया में  तेंदूए का सफलापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे उपचार के लिए भेजा जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts