जीएसएलवी-एफ15 का सफल प्रक्षेपण
इसरो ने पूरा किया मिशन का शतक
नई दिल्ली (एजेंसी)।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार की सुबह आज अपना ऐतिहासिक 100वां लॉन्च सफलतापूर्वक पूरा किया। यह लॉन्च सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से किया गया। सुबह 6:23 बजे, इसरो के जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट ने सैटेलाइट को लेकर उड़ान भरी। लॉन्च के 19 मिनट बाद, इस रॉकेट ने सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
इसरो के नए अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने लॉन्च की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, "2025 के पहले लॉन्च को हमने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। सैटेलाइट को सही कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।
केंद्रीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि हर भारतीय को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष विशेषज्ञों की वैज्ञानिक कौशल, क्षमताओं और क्षमताओं पर भी गर्व है, और साथ ही, मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए संरक्षण के लिए सक्षम माहौल का भी आभारी हूं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से एक लंबी छलांग लगी है और यह बुनियादी ढांचे और निवेश दोनों के मामले में है।
No comments:
Post a Comment