मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

  प्रशासन ने कहा हादसे की होगी जांच
प्रयागराज (एजेंसी)।
मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। यह पहले की तरह निर्धारित क्रम में ही किया जाएगा। भारी पुलिस बल के बीच अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम की ओर निकल गए हैं।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर संगम तट पर अखाड़ों के साधु संतो का स्नान शुरू हो गया है। मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और भगदड़ जैसे अप्रिय हालात होने के कारण अखाड़ों के अमृत स्नान में देरी हुई है। अखिल भारतीय अखाडा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया “ हमारा प्रयास होगा कि सभी अखाड़े स्नान करें। हम अपने लोगों की संख्या कम रखेंगे।
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके परंपरागत क्रम में जाने में मदद करेगा। स्थिति नियंत्रण में है। हम आज सुबह की घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। यह लोगों की भारी भीड़ के कारण हुआ। 10 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।"
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े के दिगंबर नागा बाबा चिदानंद पुरी ने कहा, "आज एक आक्समिक घटना के कारण हमारी (अखाड़ों की) शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी। अब हम कम संख्या में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं।"
प्रयागराज में जिस जगह यह भगदड़ मची, अब वहां हालात नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है। संगम की ओर जाने वाला रास्ता खाली करा दिया गया है। अब भीड़ कम हो गई है। साधु-संतों के स्नान के लिए बनाए गए घाट भी खाली हो गए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए पुलिस ने रास्ता साफ करने के साथ ही त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
------------
हालात अब नियंत्रण में, हादसे से दुखी हूंः पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रयागराज के संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। सीएम आदित्यनाथ योगी ने बताया कि सुबह से चार बार पीएम मोदी उनसे बातचीत कर हालात की जायजा ले चुके हैं। वहीं, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि हालात अब नियंत्रण में है। प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
--------------------
अफवाहों पर ध्यान न देंः सीएम योगी
लखनऊ।
महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts