सपा सांसद व  लखनऊ पब्लिक स्कूल के मालिक से युवती ने 1.16 करोड़ की ठगी

लोन लेने के बाद युवती ने बेची जमीन और दुकान; 24 हजार रुपए टैक्स बकाया

लखनऊ।लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के मालिक और सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से एक युवती ने जमीन और दुकान के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी कर ली। उनका आरोप है कि आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों की बिक्री के नाम पर 1.60 करोड़ लिए, जबकि उस पर बैंक लोन था। जानकारी पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके स्कूल की आलमबाग के आनंद नगर शाखा के बगल की एक जमीन थी। जिस पर भूमिका कक्कड़ और उसके चाचा विनोद कुमार का कब्जा था। जहां भूमिका और उसकी बहन शिल्पी ने दो दुकानें बनाई थी। तीनों ने जमीन और दुकान 2.80 करोड़ में बेचने की बात कही। जिसके बाद पैसा लेकर रजिस्ट्री कर दी।

एक महीने में दुकान खाली करने को कहा

भूमिका ने अपने हिस्से के 1.60 करोड़ रुपए लेकर दुकान एक माह में खाली करने को कहा। इस बीच जानकारी हुई कि जमीन का 24 हजार रुपए टैक्स बकाया है। ऐसे में जमीन व उस सटे स्कूल के हिस्से को भी नगर निगम ने सील कर दिया था।

होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से लोन भी लिया था

बैंक के लोगों के आने पर जानकारी हुई कि भूमिका दुकानों पर 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से लोन भी लिया था। यही नहीं जब भूमिका से इस विषय में जानकारी मांगी गई तो उसने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts