यूपी में नए साल का जश्न शुरू, मॉल-होटल फुल

कानपुर में 'रशियन ग्रुप' दे रहे परफॉर्मेंस, लखनऊ में 85 हजार तक पैकेज

आगरा/कानपुर।यूपी में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। रात बढ़ने के साथ ही लोगों का जोश बढ़ता जाएगा। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज फुल हो चुके हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है।

 मॉल और होटलों में युवाओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। डीजे की धुन पर युवा नाच रहे हैं। कानपुर में 'न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम' सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रशियन ग्रुप परफॉर्मेंस देगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है।लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैश-अप 2.0 बार में एंट्री तो फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज है। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर परफॉर्मेंस देंगे।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बधाई देते हुए युवाओं से अपील की है कि वे नए साल का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts