हुड़दंगियों से निपटने के लिए  अलीगढ़ में पैरा मिलिट्री फोर्स हुई मुस्तैद

संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शुरू हुई गश्त, हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

अलीगढ़।नए साल के जश्न में शहर की शांति और कानून व्यवस्था पर किसी तरह की खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शहर में पुलिस के साथ ही अर्द्ध सैनिक बल भी अलर्ट कर दिया गया है और पैदल गश्त की जा रही है।

अगर किसी ने शराब पीकर हुड़दंग किया या फिर शहर की शांति व्यवस्था के साथ खिलावाड़ किया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हर चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

शहर में नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रशासन की अनुमति होनी अनिवार्य है। शहर के होटलों में और प्राइवेट पार्टियों में नए साल का जश्न तभी मनाया जा सकेगा, जब प्रशासन की अनुमति हो। होटल संचालकों और आयोजकों को सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसकी जांच के लिए भी टीमें मुस्तैद रहेंगी।

वहीं न्यू ईयर की पार्टियों में शराब पार्टी होना आम बात रहती है। ऐसे में जिन आयोजनों में शराब पार्टी की व्यवस्था की गई है, उन्हें आबकारी और प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही आबकारी की ओर से उन्हें अस्थाई बार लाइसेंस भी जारी किया जाएगा, इसके बाद ही पार्टियों में शराब परोसी जा सकेगी।

बाइकर्स गैंग पर तत्काल होगी कार्रवाई

शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया यगा है। जैसे ही रात में 12 बजेंगे तो आतिशबाजी और केक काटकर 2025 का स्वागत किया जाएगा। प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि 12 बजे के बाद तत्काल पार्टी को खत्म कर दिया जाए और डिनर के बाद लोग तुरंत अपने घर लौट जाएं।

रात में बाइकर्स गैंग पुलिस के लिए सिर दर्द बनते हैं। युवा शहर की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए नजर आते हैं और तेज रफ्तार से बाइक भी चलाते हैं। इसके कारण कई हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे युवाओं पर पुलिस नजर रखेगी और तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी एमएस पाठक ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर एक प्वाइंट पर फोर्स तैनात कर दी गई है, जो गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts