मुजफ्फरनगर में दलित की हत्या
सड़क पर गिराकर हॉकी से पीटा, प्रधान पुत्र और भतीजों पर आरोप
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के पाली गांव निवासी दलित युवक सन्नी की सरेराह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सन्नी अपने साथी शीनू के साथ खतौली बालों की कटिंग कराने आया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के पीछे गांव पाली के प्रधान के बेटे और भतीजों का नाम सामने आ रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने पहले सन्नी और शीनू की बाइक को कार से टक्कर मारी। इसके बाद जमीन पर गिरते ही दोनों पर हॉकी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में सन्नी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी शीनू किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, शीनू भी गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल शीनू को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक सन्नी मेहनत-मजदूरी किया करता था। इस जघन्य हत्याकांड से मृतक के परिवार और पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment