हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शंबाला' का पहला लुक जारी
मुंबई। आदि साई कुमार 'शंबाला' के लिए भू-वैज्ञानिक बन गए हैं। वे सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शंबाला' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अर्चना अय्यर नायिका हैं। युगंधर मुनि द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण राजशेखर अन्नाभीमोजू और महिधर रेड्डी द्वारा शाइनिंग पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। निर्माताओं ने 'शंबाला' से उनका पहला लुक जारी किया है।
न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त युगंधर मुनि इस फिल्म को हॉलीवुड स्तर पर निर्देशित कर रहे हैं। हॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैंस जिमर के साथ काम कर चुके श्रीराम मदुरी इस फिल्म के लिए संगीत प्रदान कर रहे हैं," फिल्म यूनिट ने कहा। इस फिल्म में स्वासिका, रवि वर्मा, मीसाला लक्ष्मण, मधुनंदन अन्य प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment