न्यू ईयर पर रात दो बजे तक एसएसपी समेत सभी अधिकारी रहे सड़कों पर, नहीं हुआ हुड़दंग

मेरठ। शहर में  नए साल पर कई साल बाद पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला। हुडदंगी तो डरे रहे ही साथ ही जिन होटलों में जश्न की अनुमति नहीं थी, वहां भी खामोशी छायी रही। होटलों से लेकर सड़कों तक माहौल बेहद कूल दिखा। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा रात 2 बजे तक शहर में घूमकर सारा अपडेट लेते रहे। पुलिस की सख्ती के चलते शहर के कुछ हाेटलों को छोड़कर बाकी सभी जगह सन्नाटा रहा। जिन होटलों ने जश्न की अनुमति ली हुई थी वहां को छोड़कर बाकी सभी जगह पुलिस के नोटिस के डर से जश्न फीका नजर आया।

 शहर में  न्यू ईयर पर कड़ी सुरक्षा रही। जिले में 150 जगहों पर पुलिस पिकेट और मोबाइल पिकेट तैनात रही। सभी थाना प्रभारी और 109 चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर रहे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और डीआईजी कलानिधि नैथानी समेत सभी पुलिस अधिकारी रात को शहर में घूमते रहे। जिन होटलों-रेस्टाेरेंट पर आयोजन की अनुमति नहीं थी वहां पर आयोजन बंद करा दिए गए।

नए साल पर शहर में कहीं कोई बवाल न हो इसको लेकर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले की सीमाओं पर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई। जिले में 75 प्वाइंट पर अतिरिक्त पुलिस पिकेट तैनात रही। शहर में 70 चौराहों पर पुलिस पिकेट और मोबाइल पिकेट तैनात की गई। ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए निगरानी की गई।

शराब पीने वालों की हुई जगह-जगह चेकिंग

ट्रैफिक पुलिस की 10 टीमें जगह-जगह ब्रीथ एनेलाइजर मशीन के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करती रहीं। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान भी किए गए।

यूपी 15 पर बंद कराया डीजे, ब्रावुरा का म्यूजिक कराया कम

रात को साढ़े 11 बजे एएसपी ब्रहमपुरी अंतरिक्ष जैन ने सर्किल में चेकिंग की। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यूपी 15 रेस्टाेरेंट के बाहर बिना अनुमति के डीजे बजाया जा रहा था। उन्होंने तुरंत डीजे को बंद कराया और चेतावनी दी कि अगर दोबारा डीजे बजा तो मुकदमा दर्ज होगा।

इसके बाद उन्होंने ब्रावुरा होटल पहुंचकर पुलिसकर्मियों को कहा कि तेज आवाज बाहर तक आ रही है, ठीक है परमिशन है लेकिन ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए। इसके बाद यहां भी डीजे की आवाज कम करा दी गई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts