अटल  के विराट रूप को चित्रों में उतारा

मेरठ। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विवि में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेई  के विराट व्यक्तित्व को चित्रों में संजीव कर दिया। ललित कला विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बड़े-बड़े आकार की कैनवास पर अटल के प्रखर व्यक्तित्व के विभिन्न रूपों को चित्र फलक पर जीवंत कर दिया।

 चित्रकारी ऐसी जिसने बरबस ही सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। ललित कला विभाग में  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों का विद्यार्थियों ने विभिन्न कल माध्यमों में तेल रंग, जल रंग, शुष्क रंग आदि से उनके राजनेता रूप कोमल हृदय कवि एवं तेजस्वी लेखक रूप को उनकी स्वरचित कविताओं को भी चित्रों में उतारा। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने विद्यार्थियों को अटल जी के विराट व्यक्तित्व की बखूबियों से अवगत कराते हुए कहा कि वह जनता के बीच रहने वाले अपनी राजनीतिक मान्यताओं पर अडिग व्यक्ति थे भारत को अटल बिहारी वाजपेई के रूप में एक प्रेरणादाई सशक्त नेता मिला। उनका कहना था कि शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है, व्यक्तित्व के उत्तम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप आदर्शों से युक्त होना चाहिए। हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है। शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं। इस अवसर पर एन ए एस कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई "ए" के स्वयंसेवकों ने भी कार्यशाला में प्रतिभागिता करते हुए उनकी कविताओं पर आधारित चित्र बनाएं चित्रों में उन अटल जी की स्व- रचित पुस्तक, उनकी कविताओं ,कमल के पुष्प, कलम ,दवात,तिरंगे झंडे आदि का प्रतीकात्मक चित्रण किया। श्रेष्ठ चित्रकारी के लिए प्रथम-रिद्धिमा,द्वितीय -भारतीतृतीय-राहुल को ट्रॉफी में प्रमाण पत्र प्रदान किए । इस अवसर पर डॉ शालिनी धामा, डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ आर्टिस्ट आकाश कुमार, डॉ रीता सिंह दीपांजलि संजय कुमार , प्रियंका सैनी, आर्टिस्ट लक्ष्य कुमारआदि उपस्थित रहे। तथा कार्यशाला में सक्रिय प्रतिभागिता कर प्रेरक चित्रकार की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts