दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी का शुभारंभ
मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के विशाल प्रांगण में , अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी का शुभारंभ, श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान व क्रिकेटर तिलक रतने दिलशान द्वारा किया गया । दिलशान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का पीछा करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, किया ।
तिलकरतने दिलशान ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि अपने आप को स्वस्थ रखना है तो किसी न किसी एक खेल को अपनाना होगा। क्योंकि खेल ही है जो मनुष्य को स्वास्थ्य, स्फूर्ति और मनोरंजन प्रदान करते हैं। किसी भी खेल को यदि हम अपना व्यवसाय चुनना चाहते हैं तो उसके लिए निरंतर अभ्यास व कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है। उन्होंने ऐसा अपने अनुभव से बताया। विद्यालय की प्रो वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने भी खेल को विद्यार्थी जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया, व छात्रों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मैनेजर अतुल सिंह ने भी खेलों के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय अपने छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा ही चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का, सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने छात्र जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एकेडमी दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के विद्यार्थियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment