शांतिनिकेतन विद्यापीठ में हर्षोल्लाह से मनाया गया क्रिसमस-डे तथा अलंकरण समारोह
मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ० विशाल जैन, सीईओ विनीत जैन, विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमान साल्विक जैन और श्रीमती शिवानी जैन रहे।कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर छात्र-छात्राओं के अभिभावक रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। किंडर गार्डन के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए। क्रिसमस- डे के उपलक्ष में सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई तथा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेंट फादर जीजी मैथ्यू ने मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अतिथिगण तथा अभिभावकों द्वारा के काटकर भगवान यीशु का जन्म दिवस मनाया गया। विद्यालय में अलंकरण समारोह के दौरान पदाधिकारियों को हेड बॉय, हेड गर्ल सहित अन्य दायित्व सौंपे गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अतिथियों ने हेड बॉय आदित्य मलिक, हेड गर्ल मुस्कान ( कक्षा 11), वाइस हेड बॉय वंश चौहान( कक्षा 10), वाइस हेड गर्ल अयुश्री (कक्षा 10), जूनियर हेड बॉय कृष ( कक्षा 6 ),जूनियर हेड गर्ल अहाना (कक्षा 8) ,इंग्लिश एडिटर जेहना (कक्षा 11) ,हिंदी एडिटर हर्षिता (कक्षा 9), स्पोर्ट्स कैप्टन आयुष धामा( कक्षा 11 ) वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टन अर्जुन चौधरी (कक्षा 10), कल्चरल हेड सोनाक्षी (कक्षा 11) ,डिसिप्लिन इंचार्ज वैभव ,उदय (कक्षा 11 ), जल हाउस कैप्टन सुनैना (कक्षा 11), जल हाउस वाइस कैप्टन इच्छा (कक्षा 9 ),अग्नि हाउस कैप्टन अर्फिया (कक्षा 11) ,अग्नि हाउस वाइस कैप्टन आयुषी (कक्षा 9), वायु हाउस कैप्टन अवनी (कक्षा 8), हाउस वाइस कैप्टन प्रगति (कक्षा 6), पृथ्वी हाउस कैप्टन (कक्षा 8) पृथ्वी हाउस वाइस कैप्टन गार्गी ( कक्षा 7), असेंबली इंचार्ज वसु (कक्षा 9) को बैज प्रदान किया तथा प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलवाई गई। सभी पदाधिकारी ने गीत गाकर एकता का संदेश दिया । विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर विशाल जैन ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी तथा सभी पदाधिकारी को कर्तव्य पथ पर चलने और नेतृत्व की भावना का विकास करने का संदेश दिया। एकेडमिक डायरेक्टर राजेश जमाली ने भी विद्यार्थियों को कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन आरोही शर्मा तथा सुमैया द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment