एनिमल लवर महिला को पीटा:कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर हमले का आरोप
200 कुत्तों को रिलोकेट करने से जुड़ा विवाद
मेरठ।मेरठ में एनिमल लवर महिला ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। महिला एनिमल लवर ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला पर 200 कुत्तों को रिलॉक्ट करने का आरोप लगाया है। महिला ने जिला अध्यक्ष सहित एक दर्जन लोगों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाए हैं। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
दरअसल रुड़की रोड स्थित सील कुंज सोसायटी की रहने वाली महिला नीतू ने बताया कि वह एक एनजीओ चलाती हैं और पशु सेवा करती हैं। महिला का आरोप है कि 3 दिसंबर को सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी से कुत्तों को उठाकर दूसरी जगह भिजवाने के लिए नगर निगम की गाड़ी को बुलाया था। नगर निगम की टीम ने महिला को नसबंदी वाले कुत्तों की पहचान करने के लिए कहा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह ऐसे कुत्तों के बारे में जानकारी कर रही थी तभी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला अपने साथियों प्रदीप सेठी , शैलेंद्र त्यागी सहित अन्य लोगों के साथ उनके पास पहुंच गए। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने उनके साथ जमकर अभद्रता करते हुए मारपीट की और उनके साथी अजोत सिंह की स्कूटी की चाबी को छीन लिया। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी , उन्होंने सभी आरोपियों की शिकायत दौराला थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की,पीड़िता ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अवनीश काजला का कहना है महिला के आरोप निराधार है। कॉलाेनी वाले लोग महिला से परेशान है।
No comments:
Post a Comment