पेड़ से कार टकराने से चालक व महिला की मौत 

मेरठ।सरधना थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर कपसाड़ गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक, हादसा बेहद खौफनाक था। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरधना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों में से एक की पहचान अभिषेक पुत्र प्रद्युम्न, निवासी आगरा के रूप में हुई है। पुलिस गाड़ी के नंबर और अन्य दस्तावेजों के जरिए परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार की छत पूरी तरह उखड़ गई थी। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। शवों को सरधना सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts