जी टी बी स्कूल में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया

मेरठ। कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शबद गायन के साथ-साथ शहीद हुए गुरू गोविंद सिंह  के चारों साहिबजादे जिन्होंने देश, धर्म एवं मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर शहादत प्राप्त की उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

 संगीत शिक्षक विलायत हुसैन एवं रविन्द्र कौन ने शहादत से परिपूर्ण कीर्तन के माध्यम से गुरू गोविंद सिंह  के साहिबजादों को नमन किया तथा छात्रों ने साहिबजादों के बलिदान पर अनेकों कविताएं भी सुनाई।

प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि देश, धर्म एवं मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। हम सभी देशवासी चारों साहिबजादों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts