शहर में नयी सात अर्बन टीबी यूनिट खुलेगी
उप क्षय राेग अधिकारी ने टीम के साथ निरीक्ष्रण
मेरठ। 2025 तक देश से टीबी मुक्त करने के लिए तेजी से प्रयास आरंभ हो गये है।पहले से ही शहरी क्षेत्र में बीस यूनिट के अतिरिक्त सात नयी यूनिट बनाई जाएगी। नयी यूनिट पर लैबव स्टाफ को तैनात किया जाएगा। शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है।
जिला क्षय रोग रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया ने बताया पीएम के टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए शहरी अर्बन क्षेत्र में पहले से ही बीस यूनिट कार्य कर रही है। शहरी क्षेत्र में इसकी सख्या को बढ़ा कर 27 किया जा रहा है। उन्होनें बताया में शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी तारापुरी, जाकिर कॉलोनी, राजेन्द्र नगर , लक्खीपुरा, मलियाना, सरधना व शकूर नगर में नयी टीबी यूनिट स्थापित की जाएगी। इन यूनिट में टीबी लैब के साथ मरीजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उनको वहां पर टीबीकी दवाई उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होनें बताया कि नयी टीबी यूनिट पर सुपरवाईजर , वरिष्ठ उपचार प्रवेक्षक व टीबी हेल्थ विजिटर को तैनात किया जाएगा। इसके लिए उप क्षय रोग अधिकारी डा. विपुल कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया हे। उन्होनें बताया नयी टीबी यूनिट बनने से मरीजों को अन्य स्थान पर नही भ्टकना पडे़गा । वहीं वही पर मरीजों की जांच के साथ उनका उपचार आसानी से किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया इस साल अभी तक 84 हजार मरीजों की मलगम की जांच की गयी। जिसमें से 16500 में टीबी के लक्षण मिले। जिनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होनें बताया मरीजों के खाते मे प्रति माह एक हजार रूपये डाल जा रहे है।
No comments:
Post a Comment