पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। संगीत विभाग एवं हिंदी विभाग द्वारा "अटल बिहारी   के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में " "अटल  एवं सुशासन" विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी " के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्या  के द्वारा  अटल बिहारी की कविता ठन गई!मौत से ठन गई, जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था से हुआ।छात्राओं  द्वारा प्राचार्या जी का करतल ध्वनि से स्वागत व अभिनंदन किया गया।निर्णायक के रूप में डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। भाषण के माध्यम से  वाजपेई जी की संघर्षों एवं जीवन दर्शन को बखूबी प्रस्तुत किया। विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान पर सपना, एम. ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर कु. तुषारिका बी.ए तृतीय सेमेस्टर , और तृतीय स्थान पर भूमि एम.ए  प्रथम सेम. रहीं।एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुलसबा एम. ए प्रथम सेमेस्टर,  द्वितीय स्थान पर तुषारिका बी. ए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर सपना एम. ए  प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रही। निर्णायक ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की।  कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग की डॉ सरस्वती जायसवाल और संगीत विभाग की डॉ अल्पना द्वारा किया गया।  छात्राओं के कविता पाठ एवं भाषण के द्वारा वाजपेयी जी जीवन और उनकी संघर्ष यात्रा के महत्व को  दिखाने और  आत्मसात  करने की महत्ता को समझने का एक प्रेरणादायक मंच प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका डॉ. सरस्वती  जायसवाल एवं डॉ अल्पना का योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रो. पूनम सिंह, डॉ शुभा मालवीय, कालिंदी सिंह प्रतिमा चौरसिया अन्य प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts