रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु एमओयू हस्ताक्षरित
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा कौशल विकास और प्रशिक्षण के लिए डॉ. लाल पथ लैब्स एवं लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करना और इंडस्ट्री-ऐकडेमिया सहयोग को बढ़ावा देना है।
स्किल डेवलपमेंट सेल की कन्वीनर, प्रोफेसर नीना बत्रा ने बताया कि इस एमओयू के तहत छात्राओं को डॉ. लाल पथ लैब्स द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगारोन्मुखी अवसर प्राप्त होंगे।महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने इस अवसर पर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी और छात्राओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के प्रिंस अग्रवाल, महाविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सोनिका चौधरी और सदस्य प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी भी उपस्थित रहे। यह पहल छात्रों के कौशल को बेहतर बनाने और उन्हें रोजगारोन्मुखी अवसरों से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
No comments:
Post a Comment