मेरठ महोत्सव में दिखेगी लोकल फॉर वोकल की झलक
22 को बोट के फाउडर अमन गुप्ता आएगे
मेरठ। आगामी 21 से 25 दिसम्बर तक विक्टोरिया पार्क में आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव में लोकल फॅर वोकल की झलक दिखाई देगी। इसके लिए विक्टोरिया पार्क में आपको विभिन्न कंपनियों की उत्पाद दिखाई देगी। जिन्होंने अपनी पहचान देश ही वरन विदेशी में अपनी धाक जमाई है। मेरठ महोत्सव को भव्यता का रूप देने के लिए मेरठ का जिला प्रशासन दिन रात एक किए हुए है। आम जनता में मेरठ महोत्सव के लिए एक क्रेज बना हुआ है।
वेैसे तो यूपी के प्रसिद्ध महोत्सवों में आपने लखनऊ महोत्सव, ताज महोत्सव और सैफई महोत्सव का जिक्र सुना होगा । लेकिन अब मेरठ का नाम भी इसमें जुड़ने जा रहा है। इसी श्रृंखला में, मेरठ प्रशासन द्वारा पहली बार मेरठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के तहत मेरठ के उद्योगों, स्थानीय प्रतिभाओं और कला को बढ़ावा देना है, जिससे उन्हें एक नई पहचान और अवसर मिले।
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि यह महोत्सव 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से मेरठ की कला, संस्कृति और व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की योजना है। यह महोत्सव न केवल कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण होगा बल्कि निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए भी एक अवसर प्रस्तुत करेगा, जिसका वे लाभ उठा सकते हैं।
मेरठ में सबसे बड़ा मेला नौचंदी मेला होता है, लेकिन उसके बाद इतने बड़े स्तर का आयोजन नहीं होता था। मेरठ महोत्सव के आयोजन से अब स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को एक नया आकर्षण और मनोरंजन का अवसर मिलेगा. इस पहल से स्थानीय उद्योग और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, साथ ही मेरठ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच मिलेगा।
ईयर फोन बनाने वाली कंपनी के फाउंडर व टीवी शो में आने वाले अमन गुप्ता आगामी 22 दिसम्बर को मेरठ महोत्सव में आ रहे है। वह अपने अनुभवों को लोगों व व्यापारियों से शेयर करेगी। इसके अतिरिक्त आगामी 21 दिसम्बर को टाटा के के डा राजीव शर्मा , जोश टॉक के शोभित बंगा, लव इन स्टोर के आदित्य गोयल के अतिरिक्त गुगल के मैंटोर वैभव जैन को आ रहे है। यह स्टाटअप के अपने अनुभवों को शेयर करेंगे।22 को नॉरी तू नारायणी के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए धमारी मिल्क बैंक के डा.संतौष के करलेती , न्यूटिशियन एक्सपर्ट रूजुता दिवाकर यूएन वूमन से कांता सिंह, आईआरएस मंडीेटेटर कार्तयानी एस भाटिया आ रही है। जो नारी तू नारायाणी पर टिप्स देती नजर आएगी। 23 को निपुणता की ओर से सबंधित कार्यक्रम के लिए सीईओ प्रथम रूकमणी बनर्जी ,यूनेस्को ग्लोबल टीचर अवार्ड फाइनलिस्ट दीप नारायण नायक,वी पी समोरा फाउंडेशन के अंकित गोयल ,नेशनल टीचर अवार्ड मेंटौर के एल के प्रधानायार्य सुधांशु शेखर अपने अनुभवों को शेयर करते नजर आएंगे। 24 को श्री अन्ना श्रेष्ठ अन्ना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आईसीएआर के डा एम के त्रिपाठी, रिटायर्ड जेडी प्लानिंग डा एसएस सिरोही, के वीके हस्तिनापुर की डा बीना यादव , डीएमओ मेरठ मैटार राजीव कुमार सिंह श्री अन्ना व श्रेष्ठ अन्ना पर अपने व्क्तय देते नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment